जितेंद्र, पठानकोट: रेलवे स्टेशन पर 1968 के शहीदों को श्रद्घांजलि देने के लिए 48वीं शहीदी कांफ्रेंस नार्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन फिरोजपुर डिवीजन एवं ऑल इंडिया गवर्नमेंट इंप्लाइज ट्रेड यूनियन कौंसिल की ओर से साथी हरिंदर सिंह रंधावा व शिव दत्त की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस अवसर पर कांफ्रेंस में दूरदराज से आए रेलवे कर्मचारियों के अतिरिक्त विभिन्न ट्रेड यूनियनों, डैम वर्कका यूनियन, पंजाब निर्माण मजदूर यूनियन, पंजाब घरेलू मजदूर यूनियन, पंजाब सुबार्डीनेट सर्विसका फेडरेशन, लाल झंडा पंजाब भ_ा लेबर यूनियन, गवर्नमेंट टीचर यूनियन, जंगलात वर्कर्ज यूनियन इत्यादि की महिलाओं एवं पुरुषों ने अपने बैनर एवं झंडों तले शिरकत की। महासचिव कामरेड मंगत राम पासला ने कहा कि विदेशी संरक्षण प्राप्त राज्य एवं केन्द्र सरकारों ने पूंजीपतियों के मुनाफों में भारी बढ़ोतरी करके लोगों की नाक में दम कर दिया है। रिटेल में सीधा विदेशी पूंजी निवेश करके छोटे कारोबारियों का कार्य ठप्प कर दिया है। निजीकरण, ठेकेदारी सिस्टम एवं मजदूर विरोधी नीतियों को लेकर गरीब, दिहाड़ीदार लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है। इसके चलते लोग इन चुनावों में सरकार का मुंहतोड़ जबाव देंगे। उन्होंने अपनी नई पार्टी आर.एम.पी.आई की पंजाब में पचास सीटों पर लडऩे का खुलासा किया। कामरेड नत्था सिंह व कामरेड लाल चंद कटारुचक्क ने कहा कि पंजाब की अकाली-भाजपा सरकार ने मुलाजिम व मजदूरों के हकों का शोषण करके उनकी नौकरियां एवं रोजगार छीन लिए हैं। मंच संचालन की भूमिका कामरेड सुरिंदर सिंह ने बाखूबी निभाई। इस अवसर पर प्रभजीत सिंह, जस मंगल सिंह, जसवंत सिंह संधू, शिव कुमार, मास्टर सुभाष शर्मा, सतिंदर सिंह, दलबीर सिंह, प्रेम सागर, शिव दत्त, राजेश आहूजा, लखविंदर सिंह व शिव कुमार उपस्थित थे।