` शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए आज उमड़ेगा मुज्जफरनगर
Latest News


शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए आज उमड़ेगा मुज्जफरनगर

mujaffarnagar uri attack candle march all india anti corruption commety share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, मुज्जफरनगर: उरी में हुए आतंकी हमलों के विरोध में व शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए पूरा देश उमड़ पड़ा है। देश के विभिन्न राज्यों में पाकिस्तान के खिलाफ रोष प्रदर्शन किए गए। शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए सोमवार शाम साढ़े पांच बजे जिला प्रशासन की तरफ से कैंडल मार्च निकाला जा रहा है। इस कैंडल मार्च में सारा शहर उमड़ेगा। यह कैंडल मार्च शिव चौक से शुरू होकर भगत सिंह रोड होते हुए हनुमान चौक से भारत माता मन्दिर, प्रेमपुरी मार्ग से फक्करशाह चौक से मीनाक्षी चौक होते हुए शिव चौक के तुलसी पार्क पर समाप्त होगा। यहीं पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। साथ ही प्रशासन की ओर से भी पुलिस गार्द सलामी देगी। एसएसपी दीपक कुमार के निर्देशन में सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र सिंह व सीओ सिटी डॉ तेजवीर सिंह के संयोजन में होने वाले इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जिला प्रशासन ने सभी संस्थाओं, एनजीओ, शहरवासियों से अपील की है। साथ ही शिवसेना व ऑल इंडिया एंटी करप्शन कमेटी के जिलाध्यक्ष दविंदर चौहान ने कहा कि समूह शिवसैनिक इस कैंडल मार्च में शामिल होंगे। चौहान ने कहा कि आतंकी हमले की कड़ी से कड़ी निंदा करते हुए हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि आतंकी ताकतों को पोषित करने वाले पाकिस्तान पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। 

 

mujaffarnagar uri attack candle march all india anti corruption commety

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी