इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: मोदी जी या तो पाकिस्तान को समझा दो अगर नहीं समझे तो उसे खत्म कर दो। कम से कम रोज दीवाली काली तो नहीं होगी। ये भावुक निवेदन किया है माछील में शहीद जवान मंदीप सिंह की पत्नी प्रेरणा ने। हरियाणा के कुरुक्षेत्र निवासी शहीद मंदीप सिंह की शहादत की खबर मिलते ही पूरे परिवार में मातम पसर गया। साल 2008 में शहीद मंदीप सिंह सेना में भर्ती हुए और महज 27 साल की उम्र में मंदीप देश पर कुर्बान हो गए। शाहाबाद महिला पुलिस थाने में कार्यरत प्रेरणा ने बताया कि दो भाइयों में मनदीप छोटे थे। गौर हो कि जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे आरएसपुरा और कठुआ सेक्टरों में पाक सेना ने आतंकियों के साथ बीएसएफ के जवानों पर हमला किया जिसमें मंदीप सिंह शहीद हो गए थे।