` शहीद की बेटी की शादी में पिता बनकर मुख्यमंत्री शिवराज ने निभाई रस्में

शहीद की बेटी की शादी में पिता बनकर मुख्यमंत्री शिवराज ने निभाई रस्में

Shivraj attend the mariirage of martyrs daughter marriage share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, भोपाल : जेल ब्रेक कांड के दौरान सिमी आतंकियों के हमले में शहीद हुए रमाशंकर यादव की इकलौती बेटी की शादी शुक्रवार रात को हुई। इस शादी की खास बात ये थी कि इस शादी में एक पिता की तरह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शादी के सभी इंतजाम जैसे बारातियों के स्वागत और खाने से लेकर हर छोटी-बड़ी जिम्मेदारी को खुद निभाया। दूल्हे को घोड़ी से उतार हाथ पकडक़र स्टेज तक लाए, कमियों के लिए मांगी माफी। शहीद हुए रमाशंकर यादव की इकलौती बेटी सोनिया की शादी की जिम्मेदारी प्रदेश के सीएम शिवराज ने वादे के मुताबिक बतौर पिता निभाई।  वहां मौजूद हर शख्स हैरान था, क्योंकि उन्हें सीएम के साथ-साथ पिता की जिम्मेदारी निभाते इससे पहले किसी ने नहीं देखा था। ग्वालियर जाने से पहले सीएम उस मैरिज गार्डन जा पहुंचे, जहां शादी समारोह होना तय था। गार्डन के गेट और स्टेज में कुछ कमियां नजर आईं तो सीएम ने उन्हें बेहतर करवा दिया। जब बरात मैरिज गार्डन पहुंची तो उन्होंने बारातियों को स्वागत किया। दूल्हे को घोड़ी से उतारा, द्वार पूजा करवाई और फिर हाथ पकडक़र स्टेज तक ले गए।

Shivraj attend the mariirage of martyrs daughter marriage

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post