जितेंद्र, पठानकोट: शहीद भगत सिंह नौजवान सभा, मामून की तरफ से 17वें वार्षिक जागरण के तहत भंडारा करवाया गया। इसकी अध्यक्षता सभा के प्रधान योगेश ठाकुर ने की। इस दौरान सुबह हवन करवाया गया। सभा के चेयरमैन योगेश ठाकुर ने कहा कि सभा की ओर से हर साल जागरण का आयोजन किया जाता है। इसी के तहत भंडारा लगाया गया है। जागरण में रात्रि को मलकीयत संधू एंड पार्टी, गुरदासपुर की ओर से महामाई के भजनों का गुणगान किया जाएगा। इस अवसर पर चेयरमैन रंधीर राणा, रिंका, रॉकी, संजीव, राम, अजय, सुखविंदर काटल व लाडी उपस्थित थे।