इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: भारतीय जवानों के लिए अपनी भावनाएं और प्यार दर्शाने वाले बॉलीवुड अदाकार अक्षय कुमार बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) के जम्मू-कश्मीर स्थित बेस कैंप पहुंचे। वहां अक्षय कुमार ने सीजफायर उल्लंघन और मुठभेड़ में जान गंवाने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। कैम्प पहुंचे अक्षय कुमार ने कहा, मैं भाग्यशाली हूं, जो मुझे यहां आने और सैनिकों से मिलने का मौका मिला है। मैंने यह हमेशा से कहा है कि मैं तो केवल रील हीरो (पर्दे पर दिखाई पडऩे वाला) हूं, असली हीरो तो आप हैं। बीएसएफ कैंप में पहुंचे अक्षय ने यह भी कहा, हमारे देश में कई ऐसे लोग हैं जो हमारे जवानों की मदद करना चाहते हैं, क्यों न इसके लिए हम कोई ऐप बना दें? भारत और पाकिस्तान के बीच वापस शांति बहाल करने की जरूरत पर अक्षय ने कहा, शांति बेहद अहम है क्योंकि हमने कई जानें गंवाई हैं। मुझे लगता है कि शांति ही इसका एकमात्र रास्ता है।