इंडिया न्यूज़ सेंटर, रुद्रपुर । मोबाइल फ़ोन पर दोस्ती के बाद युवक ने शिक्षिका को अपने प्रेमजाल में फसा लिया। उसके बाद शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए। स्थानीय एक स्कूल में कार्यरत शिक्षिका के मोबाइल फ़ोन पर मिस कॉल के बाद अलीगढ निवासी युवक से संबंध बन गए। धीरे धीरे दोनों में मेल मिलाप के बाद युवक ने शादी का प्रस्ताव रख उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए। दोनों की शादी का दिन भी निर्धारित हो गया। अचानक युवक अपने असली रूप में आ गया। उसने शादी से कुछ दिन पूर्व 20 लाख रुपए की मांग शुरू कर दी। जिस पर शिक्षिका के परिजनों ने शादी तोड़ कर दूसरे स्थान पर तय कर दी। इसका पता लगने पर युवक उसकी तय हुई शादी तुड़वाने में जुट गया। उसने अश्लील वीडियो नेट पर लोड करने की धमकी दी। शिक्षिका नें पुलिस से मदद की गुहार लगाई है