` शादी का लहंगा खरीदने से पहले रखें कुछ बातों का ध्यान

शादी का लहंगा खरीदने से पहले रखें कुछ बातों का ध्यान

lehnga share via Whatsapp
इंडिया न्यूज सेंटर, जयपुर: शादी के दिन हर दुल्हन खास दिखना चाहती है और खास दिखने के लिए सबसे अहम चीज होती है उसका लहंगा। अकसर लड़कियां अपनी वेडिंग ड्रेस को लेकर कंफ्यूज हो जाती हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से आप अपनी शादी के लिए परफेक्ट लहंगा चुन सकती हैं। आपको अपनी हाइट, वेट और कलर को सूट करने वाला डिजाइन चूज करना चाहिए क्योंकि यह जरूरी नहीं है कि जो लहंगा आपको खूबसूरत लग रहा हो वह पहनने पर भी उतना ही जंचे। अगर आप अच्छी हाइट की मालकिन हैं और आपका वेट भी ज्यादा नहीं है तो आपको घेरदार लहंगा पहनना चाहिए। वहीं अगर आपकी हाइट छोटी है और हेल्थ ज्यादा है तो आपके ऊपर बारीक डिजाइन वाला लहंगा अच्छा लगेगा। अगर आप हेल्दी हैं लेकिन आपकी हाइट अच्छी है तो फिटिंग वाला लहंगा आप पर खूब फबेगा, इससे आपका मोटापा दब जाएगा और आप थोड़ी पतली लगेंगी। गोरे रंग पर किसी भी रंग का लहंगा अच्छा लगेगा जैसे सॉफ्ट पेस्टल, पिंक, पीच या लाइट सॉफ्ट ग्रीन रंग। गेहुंए रंग पर रूबी रेड, नेवी ब्लू, ऑरेंज रस्ट, गोल्डन, रॉयल ब्लू रंग आदि जंचेगे। अगर लहंगा बहुत भारी वर्क वाला हो तो दुपट्टा हल्का लें क्योंकि अगर लहंगा और दुपट्टा दोनों भारी वर्क वाले होंगे तो आपका लुक बहुत भारी लगेगा। इस बात का खास ध्यान रखें कि लहंगा इतना भी भारी न खरीद लें कि आप उसे संभाल ही न पाएं
lehnga

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






11

Latest post