इंडिया न्यूज सेंटर, खुर्जा: पीएम नरेंद्र मोदी की कैशलेस मुहिम पर चलते हुए पॉटरी नगरी के एक व्यापारी ने बेटी की शादी में शगुन की राशि के लिए लिफाफा की जगह सीधे एकाउंट में शगुन की राशि डालने की अनोखी पहल की है। जी हां वैशाली कॉलोनी निवासी डीसी गुप्ता की बेटी खुशबू की शादी 12 दिसंबर को गाजियाबाद स्थित वसुंधरा कॉलोनी से होनी हैं। उन्होंने शादी के कार्ड पर बेटी का एकाउंट नंबर भी छपवा दिया है। शादी में आमंत्रित लोगों से शगुन की राशि सीधे बेटी के एकाउंट में डालने की अपील की गई है। डीसी गुप्ता ने बताया कि शादी में कपड़ों से लेकर अन्य चीजों की खरीददारी, मैरिज होम, बैंडबाजा और अन्य चीजें वह चेक के माध्यम से कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसका रिस्पांस मिलना शुरू हो गया है। कई लोगों ने एकाउंट में शगुन की राशि अभी से ही डालनी शुरू कर दी है।