इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: ऐसा लगता है कि आमिर खान बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने की रेसिपी खूब अच्छी तरह जानते हैं। 23 दिसंबर, शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 29.78 करोड़ रुपए की कमाई की। इसके अलावा तमिल और तेलुगू वर्जन में भी इस फिल्म ने 59 लाख करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। यह फिल्म सुल्तान के बाद इस साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर है। भारत में 4300 स्क्रीन और 1000 इंटरनैशनल स्क्रीन पर रिलीज हुई दंगल अब कई रिकॉर्ड तोडऩे की तैयारी में हैं। तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई का ब्योरा देते हुए लिखा है कि यह शनिवार और रविवार को और बढिय़ा प्रदर्शन कर सकती है और बॉक्स ऑफिस पर पहले वीकेंड में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। इमोशन, ड्रामा और ऐक्शन से लबालब इस फिल्म ने न केवल इंडियन बॉक्स ऑफिस पर, बल्कि विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी शुरुआत की है। फिल्मी ट्रेड ऐनालिस्ट तरण आदर्श ने शुक्रवार को ट्विटर पर फिल्म की कमाई की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि दंगल ने इंटरनैशनल मार्केट में अच्छी शुरुआत की है। उनके मुताबिक, इस फिल्म ने गल्फ (खाड़ी देश) में 4.63 करोड़ की कमाई, वहीं ब्रिटेन में फिल्म में 98.67 लाख रुपए और बुधवार और गुरुवार को अमेरिका और कनाडा में फिल्म ने करीब 5.49 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म क्रिट्क्स ने इस फिल्म की जमकर तारीफ की है, दर्शकों को भी खूब पसंद आ रही है यह फिल्म और ट्रेड पंडितों का मानना है कि यह फिल्म गेम चेंजर साबित होगी।