इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: मोटरसाइकिल बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनी बजाज ऑटो ने आज प्रीमियम स्पोट्र्स सेंग्मेंट में प्रवेश करते हुए नई डोमिनार400 मोटरसाइकिल पेश की जिसकी दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 1.36 लाख रुपये है। कंपनी के मोटरसाइकिल कारोबार के प्रमुख एरिक वास ने यहां इस मोटरसाइकिल को पेश करते हुए कहा कि इसमें 373.2 सीसी ट्रिपल स्पार्क चार वॉल्व डीटीएस आई इंजन है। कंपनी के शोध एवं विकास दल ने मात्र 10 महीने में इस मोटरसाइकिल का निर्माण किया है। इसमें एबीएस है और इस मोटरसाइकिल की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 1.50 लाख रुपये होगी। डीस्क ब्रेक वाली मोटरसाइकिल की कीमत 1.36 लाख रुपये है। इसकी बुकिंग गुरुवार से शुरू हो गई है और सिर्फ ऑनलाइन बुकिंग होगी। इसके लिए नौ हजार रुपये का भुगतान करना होगा और बुकिंग के दौरान ही ग्राहक उस डीलर का चयन कर सकते हैं जिनके वहां से उन्हें यह मोटरसाइकिल चाहिए।