` शिअद-भाजपा व आप का आपसी व्यवहार बेबसी की राह पर चलने जैसा-राणा गुरजीत

शिअद-भाजपा व आप का आपसी व्यवहार बेबसी की राह पर चलने जैसा-राणा गुरजीत

Akali Dal-BJP and your mutual behavior like walking on the path of helplessness - Rana Gurjeet 66 KV Sub Station Dedicated To People share via Whatsapp

66 केवी सब स्टेशन किया लोगों को समर्पित

इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधर: पंजाब विधानसभा के बजट सत्र दौरान अकाली-भाजपा गठजोड़ और आम आदमी पार्टी द्वारा दिखाई आपसी सांझ को गैरअसूलन मित्रता करार देते बिजली एवं सिंचाई मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने कहा कि सत्र दौरान दोनों पार्टियां जन मुद्दों संबंधी रचनात्मक बहस के स्थान गुजरी विधानसभा चुनावों दौरान हुई हार के दुख को छिपाने के लिए एक-दूसरे को आश्वासन देने पर लगी हुई हैं। उन्होंने कहा कि अकाली-दल भाजपा व आम आदमी पार्टी का आपसी व्यवहार बेबसी की राहों पर चलने जैसा है। स्थानीय अर्बन एस्टेट फेज़-2 में 66 केवी सब स्टेशन लोगों को समर्पित करने के अवसर पर पत्रकारों के साथ बातचीत करते कैबिनेट मंत्री ने कहा कि गुजरी विधानसभा चुनावों तक अकाली दल भाजपा गठजोड़ और आम आदमी पार्टी के नेता एक-दूसरे के विरूद्ध दुश्मनों की तरह थे पर अब दोनों पार्टियां जन मुद्दों को उठाने के स्थान एक-दूसरे को विधानसभा चुनावों दौरान हुई शर्मनाक हार के लिए आश्वासन दे रही हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं को उनके द्वारा कुछ माह पूर्व शिरोमणि अकाली दल-भाजपा गठजोड़ खिलाफ दिए ज़हर भरे बयानों को नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने साथ ही कहा कि शिरोमणि अकाली दल के प्रधान श्री सुखबीर सिंह बादल को भी नहीं भूलना चाहिए कि आम आदमी पार्टी के जिस नेता श्री एच एस फलूका के साथ इकट्ठे गाड़ी में बैठे थे, उस नेता पर उन्होंने स्वयं ही दिल्ली में सिख विरोधी दंगों के पीडि़तों का पक्ष कमज़ोर करने के गहरे दोष लगाए थे। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आज अकाली दल भाजपा गठजोड़ व आम आदमी पार्टी एक-दूसरे के प्रति प्रथम स्टैंड पर खड़े होने का साहस करने के स्थान सूझवान लोगों के समर्थन परिणामस्वरूप विजयी कांग्रेस पार्टी विरूद्ध गैरअसूलन गठजोड़ बना रही हैं। बिजली एवं सिंचाई मंत्री ने कहा कि जन मुद्दों के स्थान पर केवल मौकाप्रस्त सियासत करने वाली इन अकाली भाजपा एवं आम आदमी पार्टी दोनों पक्षों को लोग कभी भी माफ नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्य विरोधी पार्टी ने विधान सभा के बजट सत्र दौरान जन मुद्दों पर बहस करने में दिलचस्पी दिखाने की जगहकेवल शोर डालकर प्रसिद्धी हासिल करने को पहल दी। उन्होंने कहा कि बजट सत्र पंजाब की आर्थिकता को पुन: पटरी पर लाने के लिए विचारविमर्श के पक्ष से बहुत अहिमयत रखता था परंतु विरोधी पक्ष इसके प्रति गैरसंजीदा ही रही। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि विपक्ष के विधायकों ने विधान सभा में ड्यूटी निभा रहे कर्मचारियों पर हमला कर लोकतांत्रिक नियमों को चोट मारने के साथ-साथ स्पीकर के पद की मान-मर्यादा को ठेस पहुंचाने का भी प्रयास किया है। अकाली दल के नेताओं पर पगड़ी मसले पर गुमराह करने के आरोप लगाते हुए कैबिनेट मंत्री ने शिरोमणि अकाली दल के प्रधान श्री सुखबीर बादल को याद दिलाया कि अकाली भाजपा गठजोड़ की गत् सरकार के अवसर पर श्री गुरू ग्रंथसाहिब की बार-बार हुई बेअदबी और वरगाड़ी की दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने प्रत्येक पंजाबी विशेष तौर पर सिख हृदय को ना भरने वाला ज़ख्म दिए। इस पश्चात पावर स्टेशन पर भारी एकत्रिता को सम्बोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार धान के सीजन दौरान राज्य के किसानों को आठ घंटे निर्विघ्र बिजली देने के लिए वचनबद्ध है। साथ ही उन्होंने कहा कि घरेलू उपभोगताओं को भी वाजिब दरों पर निर्विघ्र बिजली मुहैया करवाई जाएगी। श्री राणा ने कहा कि नई एवं मौजूदा उद्योगों के लिए ५ रूपए प्रति यूनिट दी जाने वाली बिजली के साथ राज्य के औद्योगिक विकास को ओर प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य के किसानां की मदद के लिए पंजाब सरकार ने किसानों के कर्जे माफ करने और उनकी जमीनों की कुर्की न करने का इतिहासिक फैसला लिया है। इससे पूर्व कैबिनेट मंत्री का स्वागत करते जालंधर कैंट से विधायक प्रगट सिंह ने उद्योगों के लिए पांच रूपए प्रति यूनिट बिजली देने के पंजाब सरकार के फैसले की प्रशंसा की। उन्होंने अपने क्षेत्र के साथ संबंधित बिजली और सिंचाई विभाग के मसलों संबंधी अवगत करवाया जिस पर श्री राणा द्वारा इनके समाधान के लिए भरोसा दिया गया। श्री प्रगट सिंह ने आशा व्यक्त की कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की दूरदर्शी व उचित नेतृत्व तहत पंजाब को विकास के नये आयाम स्थापित करेगा। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने नए बने सब स्टेशन में पौधारोपण किया। इस अवसर पर विधायक श्री परगट सिंह व श्री सुशील कुमार रिंकू, पंजाब प्रदेश कांग्रेस के जनरल सचिव श्री हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया और राजेन्द्र पाल सिंह राणा रंधावा, सीनीयर कांग्रेसी नेता श्री बलराज ठाकुर, श्री वीरेन्द्र शर्मा, श्री कुलजीत सिंह बब्बी और श्री हरकृष्ण सिंह बावा, पॉवरकॉम के मुख्य इंजीनियर श्री देवेन्द्र सिंह टिवाणा, उपमुख्य इंजीनियर श्री वाई पी एस बाठ, श्री संजीव कुमार और श्री परविंदर सिंह उपस्थित थे।

Akali Dal-BJP and your mutual behavior like walking on the path of helplessness - Rana Gurjeet 66 KV Sub Station Dedicated To People

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






11

Latest post