` शिमला में रेप के बाद नग्न हालत में मिली छात्रा की लाश

शिमला में रेप के बाद नग्न हालत में मिली छात्रा की लाश

School girl's body found in naked condition after rape in Shimla share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, शिमलाः देवभूमि हिमाचल एक बार फिर शर्मसार हुई है। इस बार दसवीं की छात्रा का शव रेप के बाद जंगल में नग्न हालत में मिलने से सनसनी फैल गई है। हिमाचल के जिला शिमला की तहसील कोटखाई की एक पंचायत में दसवीं कक्षा की छात्रा शव नग्न हालत में जंगल से बरामद हुआ है। पुलिस  की प्राथमिक जांच में हत्या से पहले छात्रा के साथ दुराचार की आशंका जताई जा रही है। मामले की जांच के लिए घटना स्थल पर पुलिस, फोरेंसिक टीम और डाग स्क्वायड को बुलाया गया है। पुलिस ने घटना स्थल को सील कर दिया है। एक गांव से छात्रा मंगलवार सुबह अपने भाई के साथ स्कूल के लिए निकली थी। स्कूल में अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता चल रही थी। भाई स्कूल से घर नहीं लौटा। छात्रा जंगल के रास्ते अकेले घर के लिए निकली थी। पांच जुलाई को छात्रा का पता करने परिजन निकले। लेकिन छात्रा को पता नहीं चला। छात्रा की रिश्तेदारों के यहां तलाश की गई। इसी बीच जंगल में स्कूल से कुछ दूरी पर छात्रा का शव सड़क से ऊपर करीब सौ मीटर की दूरी पर नग्न हालात में मिला है। सूचना के बाद कोटखाई थाने से पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल को सील किया।

School girl's body found in naked condition after rape in Shimla

OJSS Best website company in jalandhar
Source: indianews centre

Leave a comment






11

Latest post