` शिया पर्सनल लॉ बोर्ड की दलील, तीन तलाक इस्लाम विरोधी

शिया पर्सनल लॉ बोर्ड की दलील, तीन तलाक इस्लाम विरोधी

Shia personal law board argues, three divorced anti Islam share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,लखनऊः  तीन तलाक के मामले को लेकर आँल इंडिया शिया पर्सनल लाँ बोर्ड की अपनी दलील है। आॅल इण्डिया शिया पर्सनल लाॅ बोर्ड ने तीन तलाक को इस्लाम विरोधी करार दिया है, बोर्ड की आज यहां हुई बैठक में इस आशय का प्रस्ताव पारित कर कहा गया कि आवश्यकता पडी तो इस मामले को उच्चतम न्यायालय में भी कहा जायेगा। न्यायालय अगले महीने इस पर सुनवाई करने वाली है। बैठक में 60 सदस्यों में से 45 मौजूद थे। बोर्ड के प्रवक्ता मौेलाना यासूब अब्बास ने बताया कि अध्यक्ष मौलाना मिर्जा मोहम्मद अशफाक और सचिव जहीर अब्बास की मौजूदगी में हुई बैठक में तीन तलाक को इस्लाम विरोधी करार देते हुए गोहत्या पर पूर्ण पाबंदी की जरुरत बतायी गयी।

Shia personal law board argues, three divorced anti Islam

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post