` शिवानंद ने कहा सीएम का माफिया से रिश्ता

शिवानंद ने कहा सीएम का माफिया से रिश्ता

CORRUPTION share via Whatsapp
इंडिया न्यूज सेंटर, हरिद्वार। मातृसदन के परमाध्यक्ष शिवानंद सरस्वती ने कहा कि मुख्यमंत्री के इशारे पर धर्मनगरी को बाग विहीन बनाने की साजिश हो रही है। बिना अनुमति फलदार वृक्षों का कटान हो रहा है,जबकि बागों के संरक्षण की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कहा कि प्रशासन के इशारे पर अवैध खनन हो रहा है। इसका हर स्तर पर विरोध करेंगे। स्वामी शिवानंद सरस्वती ने शनिवार को कनखल स्थित अपने आश्रम में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है। खनन माफिया, आबकारी माफिया, वन माफिया की सीएम से सीधे मिलीभगत है। कहा कि हरिद्वार में बागों का अंधाधुंध कटान हो रहा है, लेकिन सरकारी विभाग इसे रोकने की जहमत नहीं उठा रहे हैं। कहा कि पहले बागों का संरक्षण वन विभाग के अधीन था, लेकिन हरीश रावत सरकार ने इसे उद्यान विभाग के अधीन कर दिया। अब इस विभाग के पास न तो सुरक्षा कर्मी हैं और न अन्य संसाधन, ऐसे में बागों को अवैध तरीके से कटान पर रोक कैसे लगेगी। वहीं उन्होंने प्रदेश में बिक रहे खाद्य पदार्थो के मामले में भी सरकार को घेरा। प्रदेश में खाद्य पदार्थ के रूप में जहर बिक रहा है। एक एनजीओ की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि प्रदेश के हर जिले में खाद्य अपमिश्रण कानून का धड़ल्ले से मखौल उड़ाया जा रहा है। कहा अवैध खनन के धंधे में साधु संत, प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत है, लेकिन वे फिर भी अकेले ही अवैध खनन के विरोध में लगातार खड़े हैं।
CORRUPTION

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






11

Latest post