इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: यहां के वसई इलाके में शिवसेना नेता धनंजय गावड़े की कार से इनकम टैक्स और ई.डी. की टीम ने 1.47 करोड़ रुपए जब्त किए। इनमें से 47 लाख नए और एक करोड़ से ज्यादा पुराने नोट हैं। इस मामले में धनंजय को हिरासत में ले लिया गया है। बताया जाता है कि एक सूचना के बाद धनंजय की कार का पीछा किया गया, वसई के बाहरी इलाके में उसे रोका गया। धनंजय के अलावा वसई के ही एक बिजनेसमैन को भी आई.टी.और ई.डी. की टीम ने हिरासत में लिया है। धनंजय शिव सेना का म्युनिसिपल कार्पोरेटर भी हैं। जांच अधिकारियों के मुताबिक अभी तक यह नहीं पता चला है कि धनंजय के पास इतनी बड़ी धनराशि कहां से आई है।