` शीना बोरा हत्याकांड- इंद्राणी, पीटर और संजीव पर हत्या के आरोप तय
Latest News


शीना बोरा हत्याकांड- इंद्राणी, पीटर और संजीव पर हत्या के आरोप तय

Sheena bora Htyakand- Indrani , Sanjeev Peter and charged with murder share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: शीना बोरा हत्याकांड मामले में मंगलवार को सीबीआई की विशेष अदालत ने मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी, पीटर मुखर्जी और संजीव खन्ना पर आरोप तय कर दिए हैं। इस मामले का ट्रायल सीबीआई अदालत में एक फरवरी से शुरू होगा। सीबीआई अदालत ने शीना बोरा की मां इंद्राणी मुखर्जी, सौतेले पिता पीटर मुखर्जी पर हत्या का आपराधिक षडय़ंत्र रचने और हत्या करने का आरोप तय किया है। अदालत ने इस मामले में इंद्रणी मुखर्जी और उसके पूर्व पति संजीव खन्ना पर शीना बोरा के भाई मिखाली बोरा की हत्या के प्रयास के आरोप तय किए हैं। इस मामले में सीबीआई ने चौथे आरोपी श्यामवर राय को सरकारी गवाह बना लिया था। श्यामवर राय इंद्राणी मुखर्जी का ड्राइवर था। अदालत में बहस के दौरान सीबीआई ने अदालत में कहा कि संपत्ति विवाद को लेकर इंद्राणी मुखर्जी ने ही संजीव खन्ना और ड्राइवर की मदद से अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या की है। सीबीआई के मुताबिक इंद्राणी के पति और पूर्व मीडिया दिग्गज पीटर मुखर्जी को भी अपनी पत्नी के इरादों और अपराध के बारे में पूरी जानकारी थी। गौरतलब है कि इस मामले में इंद्राणी का ड्राइवर सीबीआई का मुख्य गवाह पहले ही बन चुका है। अदालत में बहस के अंत में बचाव पक्ष का कहना था कि सीबीआई इंद्राणी और पीटर मुखर्जी के खिलाफ लगाए गए आरोपों को साबित करने में सक्षम नहीं हो पाएगी।

Sheena bora Htyakand- Indrani , Sanjeev Peter and charged with murder

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी