इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधर: श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व सोमवार को श्रद्धापूर्वक मनाया गया। गुरुद्वारों में दो दिन से रखे गए श्री अखंड पाठ के भोग डाले गए। गुरुद्वारों को विशेष रूप से सजाया गया और कीर्तन दीवान लगाए गए। महानगर के गुरुद्वारों में सुबह से ही भारी संख्या में संगत पहुंचनी शुरू हो गई थी। संगत ने माथा टेका और कीर्तन सुना। संगत ने लंगर भी छका। संगत ने एक-दूसरे को प्रकाश पर्व की बधाई दी। विशेष रूप से सजाए गए गुरुद्वारा साहिब में रंगबिरंगी लाइटिंग की गई थी। रात को ये लाइटिंग बहुत ही खूबसूरत लग रही थी।