इंडिया न्यूज सेंटर, अमृतसर: श्री गुरु राम दास जी का प्रकाशोत्सव सोमवार को श्रद्धापूर्वक मनाया गया। श्री हरिमंदिर साहिब में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने शीश नवाया। पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल व उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल ने श्री गुरू राम दास जी के प्रकाश उत्सव पर विश्वभर में बसते पंजाबियों को हार्दिक बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि श्री गुरू राम दास जी का जीवन और दर्शन मानवता को सत्य, निष्काम सेवा, दया एवं स्नेह के पग पर चलने के लिए मार्गदर्शन करता रहेगा। गुरू जी ने इस भौतिकवादी संसार के दुखों और दर्दो से छुटकारा पाने के लिए मानवता तथा अध्यात्मिकता के राह पर चलने का मार्ग दर्शाया।