` श्रीकृष्ण के जयकारों से माहौल हुआ कृष्णमय

श्रीकृष्ण के जयकारों से माहौल हुआ कृष्णमय

JANMASHTAMI share via Whatsapp
जितेंद्र, पठानकोट: इनरव्हील क्लब की ओर से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में आधुनिक विहार स्थित श्री कृष्ण मंदिर आश्रम में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब प्रधान रचना त्रेहण की ओर से की गई। इसमें मुख्यातिथि के रूप में समाज सेविका अमित शर्मा व विशेषातिथि के रूप में डा. लीना व अर्पणा कालरा उपस्थित हुर्इं। कार्यक्रम का आरंभ भगवान लड्डू गोपाल के समक्ष ज्योति जलाकर किया गया। इसके उपरान्त श्री कृष्ण की विभिन्न लीलाओं को झांकियों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। इसमें बाल लीलाएं करते गोपाल, यशोदा को माखन के लिए तंग करते नंदनंदन, गोपियों संग रास रचाते हुए श्री कृष्ण, राधा के संग अठखेलियां करते कृष्ण व मटकियां फोड़ते हुए श्री कृष्ण के स्वरूपों की झलकियां दिखलाई गईं। इससे वातावरण कृष्णमय हो उठा और हर तरफ श्री कृष्ण जय जयकार का जयघोष गूंज उठा। क्लब महिलाओं ने यशोमति मईया से पूछे नंदलाला, राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला, छोटी छोटी गईया छोटे छोटे गवाल, छोटो सो मेरो मदन गोपाल गीत गाए। अंत में लड्डू गोपाल को झूला झुलाया गया और श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया गया। अमिता शर्मा व प्रधान रचना त्रेहण ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण हमारी संस्कृति की जीवनधारा के प्रतीक हैं। इस अवसर पर सचिव सुनीता खोसला, सरोज पुरी, अंजू त्रेहण, नीना त्रेहण, अंबिका कक्कड़, विनीता मल्होत्रा, पायल, मीनाल, अनीता, जसलीन, सुचेता, तरूणा व नताशा उपस्थित थे।
JANMASHTAMI

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post