जितेंद्र, पठानकोट : मोहल्ला साहिबजादा स्थित राधा-कृष्ण जी महाराज मंदिर में श्री मद्भागवत कथा करवाई जा रही है। कथा के चौथे दिन कमल पंथ जी ने श्री मदभावगत कथा का बखान करते हुए श्रीकृष्ण जी के जन्म के वृतांत को संगीतमय लय में सुनाया। झांकियों के माध्यम से श्री कृष्ण जन्म को दिखाया गया। कमल पंथ जी ने कहा कि जब श्री कृष्ण जी का जन्म हुआ तो हर तरफ रोशनी फैल गई और जेल के द्वार खुल गए और उनके पिता श्री वासुदेव जी श्री कृष्ण को लेकर गोकुल में चले गए। इस अवसर पर डा पंकज माला, राहुल शर्मा, सुरेश मनचंदा, राकेश पठानियां, राकेश शर्मा, कार्तिक शिवांग, मुनीश, नीसार गुप्ता, लता पंथ, मधु पंथ, किरण पराशर, हरशल, अर्जुन व अर्जित उपस्थित थे।