जितेंद्र, पठानकोट : श्री गुरू नानक देव जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में गुरूद्वारा सिंह सभा, माडल टाऊन की ओर से संगत के सहयोग से श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया में नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन की अगुवाई पांच प्यारों ने की। यह नगर कीर्तन गुरूद्वारा सिंह सभा, माडल टाऊन से शुरू होकर ढांगू रोड से होते हुए सलारिया चौक, गाडी अहाता चौक, डाकखाना चौक, रेलवे रोड, इंदिरा कलोनी से गुरूद्वारा सिह सभा सराईं मोहल्ला में जाकर समाप्त हुआ। इस दौरान पूरा शहर खालसाई रंग में रंग गया और नगर कीर्तन के स्वागत के लिए संगत ने फूलों की वर्षा की। इस अवसर पर मनप्रीत सिंह साहनी, गुरविंदर सिंह डिक्की, पूर्ण सिंह कार्यकारी प्रधान, कुलदीप सिंह गुन्ना, गुरदीप सिंह गुलाटी, प्रदीप सिंह गुन्ना, सुरिंदर सिंह कनवर, हरप्रीत सिंह राजा, हरदीप सिंह लमीनी, जेएस सेठी, तरणजीत सिंह रोमी, गुरदीप सिह अरोड़ा, संदीप सिंह सिंगारी, रणजीत सिंह, भाई रणजीत सिंह, गुरशरण सिंह व उपस्थित थे।