` श्री बालाजी मीडिया हाऊस का डिजीटल की तरफ बढ़ता कदम
Latest News


श्री बालाजी मीडिया हाऊस का डिजीटल की तरफ बढ़ता कदम

india digitalcentre, cash less, Increase your business with India Digital Center share via Whatsapp

इंडिया डिजीटल सेंटर के साथ बढ़ाए अपना व्यापार   

इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधर:
श्री बालाजी मीडिया हाऊस ने डिजीटल के क्षेत्र में एक नया कदम बढ़ाते हुए है इंडिया डिजीटल सेंटर के नाम से एक नया वेब पोर्टल शुरू किया है। इस डिजीटल प्लेटफार्म के माध्यम से श्री बालाजी मीडिया हाऊस ने एक शुरुआत करते हुए कोशिश की है कि हर भारतीय को डिजीटल की दुनिया के साथ जोडा जाए। इंडिया डिजीटल सेंटर के माध्यम से लोग कई तरह के फायदे उठा सकते हैं जोकि इस प्रकार हैं:-

कैशलैस ट्रेनिंग:-
इंडिया डिजीटल सेंटर के प्लेटफार्म में हर जरूरतमंद को सुरक्षित कैशलैस ट्रांजैकशन करने की जानकारी दी जाएगी जोकि फ्री होगी। उसके लिए हर जरूरतमंद को इंडिया डिजीटल सेंटर में कांटैकट करना पड़ेगा। कैशलैस ट्रेनिंग लेने के बाद हर व्यक्ति अपने रोजाना जीवन में नोटबंदी के बाद आने वाली दिक्कतों से निजात मिल जाएगी, और वह अपने व्यापार को बढ़ावा दे सकता है। कैशलैस ट्रेनिंग से कई तरह से लोगों को फायदा मिलेगा। जैसे कि:-

1. ग्राहकों के लिए फायदा:-
अब आप किसी भी तरह की वस्तु खरीदने के लिए या फिर किसी के साथ पैसों का आदान-प्रदान करने के लिए भारत सरकार के यूपीआई सिस्टम (यूनीफाईड पेमेंट इंटरफेस) के जरिए दुकानदार के मोबाइल नंबर पूछ कर पैसे भेज सकते हैं। जोकि सीधे आपके बैंक के खाते में से कट कर सीधे दुकानदार के बैंक खाते में चले जाएंगे। इसके लिए आपको अपना या दुकानदार का बैंक अकाऊंट याद रखने की जरूरत नहीं है और न ही किसी को अपने बैंक खाते के बारे में बताने की जरूरत है। यह काम सिर्फ और सिर्फ मोबाइल नंबर से ही होगा।

2. बैनीफिट फॉर लेबर:-
जो भाईलोग लेबर या मजदूरी का काम करते हैं जैसे कि बिजली वाले, पलंबर, राजमिस्त्री और कई तरह के मेहनत-मजदूरी करने वाले लोग इंडिया डिजीटल सेंटर के साथ जुड़कर कैशलैस ट्रेनिंग लेकर अपनी मजदूरी सीधे अपने बैंक खाते में ले सकते हैं वो भी बिना किसी को अपना खाता नंबर बताए। उनको सिर्फ मजदूरी लेने के लिए अपना मोबाइल नंबर ही बताना पड़ेगा जिससे पैसे उनके सीधे खाते में चले जाएंगे और साथ में इंडिया डिजीटल सेंटर उनके काम को बढ़ाने के लिए इंटरनेट के जरिए उनके काम के कौशल का विवरण की प्रस्तुति करेगा जिससे वह डिजीटल इंडिया के साथ जुड़कर अपने काम को भी बढ़ा सकते हैं।

3. दुकानदारों के लिए फायदा:
- आज भी हिन्दोस्तान के छोटे-बड़े शहरों में कई छोटे या बड़े दुकानदार हैं जो अपनी बिक्री को बढ़ाने के बारे में सिर्फ सोचते ही रहते हैं लेकिन मजबूरी के कारण कुछ कर नहीं पाते। अब इंडिया डिजीटल सेंटर उनकी बिक्री को बढ़ाने के लिए इंटरनेट के माध्यम से उनके हर तरह के सामान का विवरण इंडिया डिजीटल सेंटर के माध्यम से ग्राहकों के मोबाइल, लैपटॉप व कंपयूटर तक पहुंचा देगा और बिक्री के पैसे लेने के लिए उनको कैशलैस की ट्रेनिंग देगा जिससे वह सिर्फ और सिर्फ अपना फोन नंबर बताकर अपने खाते में पैसे वसूल कर सकता है।

अधिक जानकारी के लिए आप श्री बालाजी मीडिया हाऊस के कार्यालय 18 इनसाईड प्रताप बाग, नजदीक बावा लाल दयाल मंदिर प्रताप बाग जालंधर। फोन नंबर:-0181-4662009 पर सम्पर्क कर सकता है।

india digitalcentre, cash less, Increase your business with India Digital Center

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी