जितेंद्र, पठानकोट : बर्फानी सेवा दल की ओर से संस्थापक विनोद शर्मा की अध्यक्षता में बैठक करवाई गई। इस दौरान विनोद शर्मा ने बताया कि शहर के नवला पुल स्थित श्री साईं मंदिर में 12 नवंबर को श्री साईं संध्या करवाई जाएगी। इसमें सायं 7 बजे दिल्ली की मशहूर गायिका शिल्पी मदान व प्रवीण मलिक पहुंचकर साईं भजनों का गुणगान करेंगे। उन्होनें शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि इस धार्मिक व पावन कार्यक्रम में पहुंचकर आशीर्वाद प्राप्त करें।