` श्री गुरू तेग़ बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व को समर्पित शैक्षिक मुकाबलों की श्रृंखला में पोस्टर मेकिंग मुकाबले शुरू

श्री गुरू तेग़ बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व को समर्पित शैक्षिक मुकाबलों की श्रृंखला में पोस्टर मेकिंग मुकाबले शुरू

Educational competitions dedicated to the 400th Parkash Purb of Guru Tegh Bahadur Ji -Poster Making Competition commenced share via Whatsapp

Educational competitions dedicated to the 400th Parkash Purb of Guru Tegh Bahadur Ji -Poster Making Competition commenced

 

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ :
पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा श्री गुरु तेग़ बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व को समर्पित शुरू किए गए शैक्षिक मुकाबलों की श्रृंखला में आज पोस्टर बनाने के मुकाबले शुरू हो गए हैं। साढ़े पाँच महीने चलने वाले इन ऑनलाईन मुकाबलों में पोस्टर मेकिंग छठी प्रतियोगिता है। और इससे पहले पाँच मुकाबले हो चुके हैं।

स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता के अनुसार यह मुकाबले आज 14 सितम्बर को शुरू हो गए हैं और 19 सितम्बर तक चलेंगे। इन मुकाबलों में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थी 19 सितम्बर रात 12 बजे तक अपने पोस्टर सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों पर अपलोड कर सकते हैं।

प्रवक्ता के अनुसार शबद गायन, काव्य उच्चारण, भाषण, हारमोनियम, तबला, ढोलक, तूम्बी, बाँसुरी, सारंगी, तानपूरा बजाने के मुकाबले हो चुके हैं। कविता उच्चारण के क्षेत्र में चालिस हज़ार से भी अधिक स्कूली विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था और पोस्टर बनाने के मुकाबलों में भी बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है।

यह मुकाबले 6 जुलाई से शुरू हुए थे, जो कि 21 दिसंबर 2020 तक चलेंगे। पोस्टर बनाने के मुकाबलों के बाद पेंटिंग बनाने, स्लोगन लेखन, सुंदर लेखन, पी.पी.टी. मेकिंग और पगड़ी बाँधने की रस्म के मुकाबले बाकी रह जाएंगे। यह मुकाबले सिफऱ् गुरू तेग़ बहादुर जी के जीवन, फलसफे, शिक्षाएं, वाणी और बलिदान से संबंधित हैं। इन मुकाबलों में सिफऱ् सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी ही हिस्सा ले रहे हैं। सभी मुकाबले प्राईमरी, मिडल, सेकेंड्री तीन स्तरों पर यह मुकाबले करवाए जा रहे हैं।

Educational competitions dedicated to the 400th Parkash Purb of Guru Tegh Bahadur Ji -Poster Making Competition commenced

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post