` संगरूर में एक साथ 52 नए मरीज, तो गुरदासपुर में 6 नए केस, कुल संख्या 1200 पार

संगरूर में एक साथ 52 नए मरीज, तो गुरदासपुर में 6 नए केस, कुल संख्या 1200 पार

52 new patients in Sangrur and 6 new cases in Gurdaspur, Corona patients crossed 1200 share via Whatsapp

52 new patients  in Sangrur and 6 new cases in Gurdaspur, Corona patients crossed 1200

न्यूज डेस्कः
पंजाब में कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। पंजाब में आज संक्रमित लोगों का आंकड़ा 1200 के पार पहुंच गया है। जिससे सरकार व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। आज सुबह ही संगरूर में 52 नए केस सामने आने से जिला प्रशासन के होश उड़ गए हैँ। पंजाब में कोरोना लगातार बढ़ता जा रहा है हर दिन कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। पंजाब के संगरूर जिले में एक साथ 52 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ये सभी संक्रमित नांदेड साहिब से आए हैं। 154 श्रद्धालुओं में से 52 श्रद्धालुओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संगरूर के सिविल सर्जन राजकुमार ने पुष्टि की है। उधर, गुरदासपुर 6 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। इसी तरह जालंधर में 4 नए पाजीटिव केस मिले हैं। जालंधर में रोजाना केस बढ़ रहे हैं। यही हाल पंजाब के अन्य जिलों का भी है। पंजाब सरकार ने पहले से ही इसे महाराष्ट्र सरकार का पंजाब के प्रति विश्वाघात बताया है।

52 new patients in Sangrur and 6 new cases in Gurdaspur, Corona patients crossed 1200

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post