` संदिग्ध हालत में पूरा परिवार खत्म, एक साथ जली 3 चिताएं
Latest News


संदिग्ध हालत में पूरा परिवार खत्म, एक साथ जली 3 चिताएं

In suspicious circumstances over the whole family share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, मुक्तसर: गांव रूपाणा के रहने वाले कांग्रेसी नेता मास्टर मूल चंद का पूरा परिवार एक झटके में खत्म हो गया। मास्टर मूल चंद (65), उनकी पत्नी जगजीत कौर (60) पुत्री सोनू (26) की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी, जबकि मूल चंद के पुत्र बंटी (24) की हालत गंभीर है। वीरवार की शाम को तीनों का एक साथ अंतिम संस्कार किया तो देखने वाली हर आंख फूट-फूट कर रोई। मास्टर मूलचंद की पड़ोसी सुरजीत कौर ने बताया कि उनका बेटा बंटी दोपहर में उसके पास आया और बताया कि उसके माता-पिता बहन की तबीयत खराब है। यह जानने के बाद वह उनके घर गई और हाल-चाल पूछा तो उन्होंने कहा कि लंच में साग और रोटी खाई ​थी। उसके बाद से पेट में दर्द ​था। अब कुछ ठीक है। इसी तरह 3 बजे के करीब एक पड़ोसी हाल चाल पूछने गया तो काफी देर तक किसी ने दरवाजा नहीं खोला। अनहोनी की आशंका से वह दीवार पार करके अंदर गया तो देखा कि बंटी खाट से नीचे गिरा तड़प रहा था। अन्य तीन सदस्य बेसुध पड़े थे। उसने आसपास लोगों को बुलाया और चारों को अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, बंटी का आईसीयू में इलाज चल रहा है। मास्टरमूल चंद सरकारी नौकरी से रिटायर थे। जिला कांग्रेस के प्रधान गुरमीत सिंह खुड्डियां ने बताया कि उन्होंने 2012 में और इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस से टिकट मांगी थी, लेकिन दोनों बार ही उन्हें मायूसी हाथ लगी। मास्टर इस बार भी चुनाव के लिए मलोट टिकट के दावेदार थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिली।

In suspicious circumstances over the whole family

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी