` संयोग ही था संसद में पहला सवाल सीएम योगीराज के नाम था
Latest News


संयोग ही था संसद में पहला सवाल सीएम योगीराज के नाम था

Incidentally, the first question in Parliament was the name of Y. Yogiraj share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्लीः यह संयोग ही था कि लोकसभा में आज पहला सवाल भाजपा के गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ के नाम दर्ज था जिन्होंने रविवार की दोपहर लखनऊ में उत्तर प्रदेश के 31वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की है। लोकसभा में आज प्रश्नकाल शुरू होने पर अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने पहला सवाल पूछने के लिए योगी आदित्यनाथ का नाम पुकारा। स्वाभाविक तौर पर वह सदन में मौजूद नहीं थे। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस विभाग से जुड़ा सवाल होने के कारण इस विभाग के मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने आदित्यनाथ को देश में सर्वाधिक आबादी वाले राज्य का उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी। अन्य सदस्यों ने भी योगी आदित्यनाथ के सवाल का उल्लेख करते हुए उनकी सराहना की और उन्हें मुख्यमंत्री बनने पर बधाई प्रेषित की। इन सदस्यों में तृणमूल कांग्रेस के सौगत राय और भाजपा के ददन मिश्रा शामिल थे। योगी आदित्यनाथ को शनिवार शाम उत्तर प्रदेश भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया और रविवार दोपहर उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की। भाजपा नेताओं का कहना है कि गोरखपुर से पांच बार के सांसद योगी आदित्यनाथ सदन में बेहद सक्रिय रहे हैं और विकास खासकर स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े मुद्दों को बहुत दृढ़ता से उठाते रहे हैं। लोकसभा में चर्चाओं में भी उनकी भागीदारी औसत से कहीं अधिक रही है।

Incidentally, the first question in Parliament was the name of Y. Yogiraj

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी