` संसद में पीएम मोदी का राहुल पर निशाना, कहा-आखिर आ ही गया भूकंप

संसद में पीएम मोदी का राहुल पर निशाना, कहा-आखिर आ ही गया भूकंप

PM Modi Replies To President's Speech In Parliament share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अभिभाषण पर बहस का जवाब देते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि आखिर भूकंप आ ही गया, धमकी पहले सुनी जाती थी। कोई वजह तो होगी कि धरती मां रुठी। भूकंप की धमकी तो पहले ही दी गई थी लेकिन भूकंप आखिरकार कल आ ही गया। उन्होंने कहा कि स्कैम में सेवाभाव देखने पर धरती मां भी हिल जाती है। पीएम के इस बयान पर लोकसभा में काफी हंगामा भी हुआ। दरअसल राहुल गांधी ने एक बार अपने बयान में कहा था कि संसद में मैं बोलूंगा तो भूकंप आ जाएगा। देशभक्ति के सवाल पर मोदी ने कहा कि हममें से कई लोग हैं जो देश के लिए जान नहीं दे पाएं लेकिन हम देश के लिए जी तो सकते ही हैं। इनके (कांग्रेस) मुंह से सुनने को नहीं मिला है कि कोई भगत सिंह, आजाद भी थे। इनको लगता है कि आजादी सिर्फ एक परिवार ने दिलाई है। पीएम मोदी ने लोकसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े के बयान पर पलटवार किया और कहा कि कांग्रेस ने बड़ी कृपा की जो लोकतंत्र बचाया। पूरा लोकतंत्र एक परिवार के नाम कर दिया। कांग्रेस ने पूरा लोकतंत्र एक परिवार को आहूत कर दिया। 1975 के आपातकाल में देश जेल बन गया था। इस दौरान लोकतंत्र को कुचला गया। इस दौरान अखबारों पर ताला लगा दिया गया। जननेताओं को जेल में डाल दिया गया। यह जनशक्ति की ताकत थी कि देश उस समय बाहर निकला और फिर से लोकतंत्र की स्थापना हुई। उसी जनशक्ति की वजह से एक गरीब मां का बेटा देश का प्रधानमंत्री बन पाया। उन्होंने कहा कि विपक्ष को लगता है कि आजादी एक परिवार ने दिलाई है। कांग्रेस की स्थापना से पहले ही लोगों ने देश की आजादी के लिए लड़ाइयां लड़ी। देश की आजादी की लड़ाई के वक्त भी कमल था और अब भी कमल है। कुछ लोगों ने स्वच्छ भारत के अभियान को भी राजनीतिक मुद्दा बना दिया। उन्होंने कहा कि हम देश के लिए जीने की कोशिश कर रहे हैं। नोटबंदी पर चर्चा के लिए हम हमेशा तैयार थे लेकिन विपक्ष तैयार नहीं हुआ। नोटबंदी के लिए जो समय हमने चुना वह बिल्कुल सही समय था। उस समय देश की अर्थव्यवस्था नोटबंदी के लिए बिल्कुल अनुकूल थी।

PM Modi Replies To President's Speech In Parliament

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post