इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: रियो ओलंपिक में जिम्नास्ट दीपा करमाकर के प्रदर्शन ने सबका दिल जीत लिया। भारत लौटने पर दीपा करमाकर के लिए इनामों की झड़ी लग गई। इस बीच खबरें आ रही हैं कि दीपा को तोहफे में जो बीएमडब्ल्यू कार मिली हैं उसे वे लौटा सकती हैं। दीपा के परिजनों से ज्ञात हुआ कि दीपा इस तोहफे को लौटाना चाहती है क्योंकि इतनी महंगी कार को मैंटेन करना उनके लिए आसान नहीं है। उनका परिवार अगरतला में एक छोटे शहर में रहता है जहां उनके लिए इसे चला पाना भी मुश्किल है। गौर हो कि दीपा को इस शानदार प्रदर्शन पर हैदराबाद जिला बैडमिंटन संगठन के अध्यक्ष वी. चामुुंडेश्वरनाथ की तरफ से बीएमडब्ल्यू कार प्रदान की गई थी। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के हाथों उन्हें यह कार प्रदान की गई थी।