` सचिव आरटीए ने स्वीप जागरूकता वैन को दिखाई हरी झंडी
Latest News


सचिव आरटीए ने स्वीप जागरूकता वैन को दिखाई हरी झंडी

SECRETARY RTA FLAGS OFF SVEEP AWARENESS VAN share via Whatsapp

•    SECRETARY RTA FLAGS OFF SVEEP AWARENESS VAN

•    MOVE AIMED AT ENCOURAGING THE VOTERS TO PARTICIPATE ENTHUSIASTICALLY IN UPCOMING POLLS


इस कदम का उदेश्य मतदान में लोगों को भागीदारी बनाना है

निखिल शर्मा,जालंधरः
लोक सभा चुनाव में लोग पूरे उत्साह से शामिल होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करे जिसके लिए क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण सचिव, सह सहायक रिटर्निंग अधिकारी (एआरओ)  डा नयन जस्सल ने सिस्टेमैटिक वोटर और एजुकेशन एंड इलैक्ट्रोरल पारटीसिपेशन (SVEEP) जागरूकता वैन को रवाना किया । सचिव आरटीए ने जानकारी देते हुए बताया कि जागरूकता वैन का उदेश्य लोगों को मतदान के अधिकार के बारे में जागरूक करना और लोकसभा चुनावों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है । उन्होंने आशा व्यक्त कि की लोगों को,विशेष रूप से युवाओं को, लोकतांत्रिक प्रणाली में भागीदार बनने में यह जागरूकता वैन मदद करेगी। सचिव आरटीए ने कहा कि प्रशासन जमीनी स्तर पर लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए साथ ही मतदाताओं को इस अवसर का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करने पर जोर दे रहा है। उन्होनें कहा कि वैन लोकतांत्रिक प्रणाली में युवाओं को सक्रिय भागीदार बनाने में मदद करेगी । डा जस्सल ने कहा कि यह वैन पूरे विधानसभा क्षेत्र में   लोगों को उनके मतदान अधिकारों के बारे में जागरूक करेगी।

SECRETARY RTA FLAGS OFF SVEEP AWARENESS VAN

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी