` सड़क पर गर्भवती के प्रसव मामले में सीएमओ और 108 को नोटिस

सड़क पर गर्भवती के प्रसव मामले में सीएमओ और 108 को नोटिस

NOTICE TO CMO @108 share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, देहरादून। हाल ही में राजधानी के लक्ष्मण सिद्ध मंदिर के पास सड़क पर ही एक गर्भवती महिला के प्रसव का मामला अब राज्य मानवाधिकार आयोग तक पहुंच गया है। आयोग ने मामले की सुनवाई करते हुए सीएमओ और 108 सेवा को नोटिस जारी किया है। साथ ही अगली सुनवाई से पहले मामले की सभी रिपोर्ट आयोग में दाखिल करने के आदेश दिए हैं। मामले की अगली सुनवाई 28 सितंबर को होगी। राष्ट्रीय सामाजिक न्याय कृति मंच के भूपेंद्र कुमार ने आयोग में इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज की थी। शिकायत में बताया गया कि दून के लक्ष्मण सिद्ध मंदिर के निकट गुज्जर बस्ती निवासी मेख बीबी (30) को प्रसव पीड़ा के चलते मौत हुई थी।वहीं डोईवाला अस्पताल के डॉक्टरों ने महिला को एक सप्ताह का समय देकर वापस घर भेज दिया था। इसके बाद 108 सेवा को फोन करने पर वह भी तीन घंटे देरी से पहुंची। ऐसे में अगर उसी समय महिला को अस्पताल पहुंचने के लिए वाहन मिल जाता तो उसकी जान बच सकती थी।उन्होंने बताया कि सीएमओ ने इस ममाले में 108 से जवाब तलब तो किया है। लेकिन मामले की रिपोर्ट नहीं आयी है। इसके चलते आयोग की सदस्य हेमलता ढौंढियाल ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए सीएमओ को नोटिस जारी किया है। आयो ने मामले की सभी जानकारियां जल्द आयोग में दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

NOTICE TO CMO @108

OJSS Best website company in jalandhar
Source:

Leave a comment






11

Latest post