इंडिया न्यूज सेंटर, बागपत। हरियाणा की मशहूर गायिका और डांसर सपना चौधरी के पहुंचने से पहले रागिनी कॉम्पटीशिन में लाठी-डंडे और हथियार निकल आए। दर्शकों ने पहले तो हंगामा किया और फिर उनकी आयोजकों से नोंक-झोंक हो गई। बागपत के खेकड़ा में बुधवार रात को रागिनी कॉम्पटीशिन था, जिसमें हरियाणा की मशहूर गायिका सपना चौधरी को भी बुलाया गया। सपना के देर से आने को लेकर फैंस हंगामा करने लगे। कुछ युवकों ने शराब पी रखी थी और वो भी बार-बार हंगामा करते हुए कुछ लोगों को मारपीट कर रहे थे। आयोजकों के काफी समझाने पर भी युवक मानने को तैयार नहीं हुए। इसके बाद पुलिस पहुंची और लाठीचार्ज कर दिया। तब जाकर हालात सामान्य हुए।