इंडिया न्यूज सेंटर, मेरठ: 2009 में चीन द्वारा पेंटिंग में बनाए गए विश्व रिकॉर्ड को तोड़ते हुए मेरठ ने गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया। 3500 प्रतिभागियों ने 1391.5 मीटर लंबी पेंटिंग बनाई। गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड के प्रतिनिध ऋषि नाथ ने कमिश्नर को प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस आयोजन में जिला प्रशासन, आर्मी, जन प्रतिनिधियों व जनता का पूरा सहयोग रहा। बाल दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन, मिलिट्री व मेरठ की जनता के सहयोग से मेरा शहर-मेरी पहल कार्यक्रम के तहत सोमवार की सुबह आठ बजे से माल रोड पर 1400 मीटर लम्बी पेंटिंग में गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड हेतु आयोजन का शुभारंभ हुआ। इसमें मेरठ के छात्र-छात्राओं आर्मी व जिला प्रशासन के 3500 अधिकृत प्रत्याशियों ने भाग लिया। इन्होंने चीन के 2009 के 959.35 मीटर लंबी पेंटिंग के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए 1391.50 मीटर लंबी और 1.4 मीटर चौड़ी पेंटिंग तैयार कर मेरठ का नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्र्ड में दर्ज करा दिया। पेंटिंग एक्वेरियम थीम पर थी।