` सबसे बड़े दवा निर्माता और अवैध दवाओं के सप्लार बाप बेटे को पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार
Latest News


सबसे बड़े दवा निर्माता और अवैध दवाओं के सप्लार बाप बेटे को पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार

Punjab police arrested the biggest drug maker and son of illicit drug supporter share via Whatsapp

Punjab police arrested the biggest drug maker and son of illicit drug supporter

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ः
पंजाब पुलिस को आज बड़ी सफलता हासिल की है। डीजीपी पंजाब दिनकर गुप्ता की तरफ से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि मथुरा और आगरा गिरोह समेत देश के तमाम राज्यों में अवैध रूप से दवाइयों और नशीली दवाइयों की सप्लाई करने वाले बाप-बेटे को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

डीजीपी के ट्वीट में कहा गया है कि देश के सबसे बड़े दवा निर्माता और अवैध दवाओं के सप्लार को गिरफ्तार किया गया है। इनके नाम कृष्णा अरोड़ा उर्फ क्लोवीडाल बादशाह और उनका बेटा गौरव अरोड़ा है। डीजीपी ने आगे लिखा है कि अवैध रूप से नशीली दवाइयों का कारोबार करने वालों के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी।

डीजीपी ने ट्वीट में कहा है कि अरोड़ा ने अवैध फार्मा ड्रग के व्यापार पर 60-70% तक नियंत्रण कर रखा था। इनके तार मथुरा और आगरा गिरोह सहित विभिन्न राज्यों में ड्रग सप्लाई करने वाले गिरोह से जुड़े हैं। इन अवैध दवा के खरीद फरोख्ता से 18 से 20 करोड़ रुपए महीने की काली कमाई थी, इनके नेटवर्क को पंजाब पुलिस ने जुलाई में पर्दाफाश किया था।

Punjab police arrested the biggest drug maker and son of illicit drug supporter

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी