इंडिया न्यूज सेंटर, बालासोर: देश में निर्मित लंबी दूरी की सबसोनिक क्रूज मिसाइल निर्भय का परीक्षण गत दिवस चौथे बार भी असफल रहा। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, एक हजार किलोमीटर की मारक क्षमता वाली इस मिसाइल का परीक्षण चांदीपुर परीक्षण रेंज (आइटीआर) से सुबह 11:56 पर किया गया। परीक्षण के दौरान मिसाइल रास्ता भटक गई जिससे मिशन के अधिकारियों को इसे हवा में ही नष्ट करना पड़ा। रक्षा सूत्रों ने बताया कि एक हजार किलोमीटर की दूरी तक मारक क्षमता वाले अत्याधुनिक मिसाइल को एक विशेक्ष प्रक्षेपक से आज दोपहर आईटीआर के परिसर संख्या तीन से प्रक्षेपित किया गया। ठोस रॉकेट मोटर बूस्टर से लैस निर्भय मिसाइल में टर्बोफैनइंजन लगा है और वह अति उन्नत जड़त्वीस नौवहन प्रणाली से निर्देशित होता है। परियोजना से जुड़े रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के एक वैज्ञानिक ने बताया कि मिसाइल के तय ऊंचाई और गति तक पहुंचते ही बूस्टर मोटर अलग हो जाता है और टबोर्फैन इंजन आगे के प्रक्षेपण के लिए खुद ही काम करने लगता है।