इंडिया न्यूज सेंटर, लखनऊ। सीएम अखिलेश यादव ने सोमवार को लोकभवन में लैपटॉप से लाभान्वित 40 बच्चों से मुलाकात की। इन बच्चों ने लैपटॉप से जुड़ी अपनी बातें सीएम के साथ शेयर कीं। बच्चों ने बताया कि कैसे उनकी जिंदगी को लैपटॉप ने बदल दिया। इन्हीं बच्चों में से एक बच्चा ऐसा भी है, जिसने अखिलेश के दिए लैपटॉप से हैकिंग करना सीख लिया है। अब तक वह 2 बार पाकिस्तानी वेबसाईट हैक भी कर चुका है। सीतापुर के रहने वाले दिव्य प्रकाश मिश्रा को समाजवादी लैपटॉप इंटर पास करने के बाद मिला था। जिसके बाद उन्होंने प्रोग्रामिंग सीखी साथ ही साथ हैकिंग करना भी सीखा। दिव्य प्रकाश बताते हैं कि उन्होंने अब तक 2 बार पाकिस्तान की प्राइवेट कंपनी की वेबसाईट हैक की है। दिव्य ने बताया कि वेबसाईट हैकिंग वह एक्सपेरिमेंट के दौरान करते हैं। वह कहते हैं कि किसी भी वेबसाईट को हैक करना गलत है। इसलिए वह अपने प्रयोग के लिए पाकिस्तान की साईट का उपयोग करते हैं। लखनऊ से बीएससी करने वाले दिव्य कहते हैं कि हैकिंग को गलत माना जाता है। लेकिन अगर इसके फायदे देखें तो यह पॉजिटिव भी है। अगर आप लैपटॉप में अपना पासवर्ड भूल गए हैं तो फिर बिना लैपटॉप हैक किए पासवर्ड पाना बहुत मुश्किल होता है।