` सरकार की ओर से सिविल सेवा अधिकारी जोड़ों को वैलेंटाइन का तोहफा

सरकार की ओर से सिविल सेवा अधिकारी जोड़ों को वैलेंटाइन का तोहफा

government valentines gift to civil service officers couples share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: वैलेंटाइन डे के मौके पर केंद्र सरकार ने नियमों में बदलाव करते हुए सिविल सेवा के अधिकारी दंपती को एक ही कैडर राज्य देने का प्रावधान किया है। इसके तहत पहली नियुक्ति- पी. पार्थिवन एवं निशा को मिली है। पार्थिवन आईएएस अधिकारी हैं जबकि उनकी पत्नी निशा आईपीएस अधिकारी। मौजूदा दिशा-निर्देशों में कोई प्रावधान नहीं है, जिसमें आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अधिकारी दंपती में से कोई भी अपने जीवन साथी का कैडर चुन सके। इसी अड़चन के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने सेवा नियमों में ऐसे बदलाव किए हैं जिससे शादीशुदा अधिकारियों को एक ही कैडर राज्य मिल सकेगा। कार्मिक मंत्रलय के अनुसार, 2011 बैच के अधिकारी पार्थिवन एवं निशा का मामला विचित्र था। पार्थिवन तमिलनाडु के निवासी हैं, लेकिन उन्हें संघ शासित क्षेत्र कैडर मिला है, जिसमें दिल्ली भी शामिल है। जबकि निशा दिल्ली की हैं और उन्हें तमिलनाडु कैडर मिला है। पार्थिवन निशा को यूटी कैडर में बुलाना चाहते थे लेकिन वह निशा को नहीं मिल सकता, क्योंकि यह निशा का होम कैडर है। दूसरा, विकल्प उनके पास यह था कि वे खुद निशा के कैडर तमिलनाडु में जाने की मांग करें। लेकिन यह भी संभव नहीं था। क्योंकि तमिलनाडु पार्थिवन का खुद का होम कैडर हो जाता है। इस नियम के चक्कर में यह जोड़ा पिछले कई सालों से अलग-अलग रह रहा था।

government valentines gift to civil service officers couples

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post