` सरकार जल्द खत्म कर सकती है नोट निकालने की सीमा

सरकार जल्द खत्म कर सकती है नोट निकालने की सीमा

The government is expected to finish the withdrawal limit share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: नए नोटों की आपूर्ति में काफी सुधार होने के बाद सरकार नोट निकासी पर लगी मौजूदा सीमा हटाने के बारे में विचार कर रही है। पहले चरण में बैंक शाखाओं से चेक या फार्म के जरिए नकदी निकालने की स्थिति सामान्य करने पर विचार किया जा रहा है। इस बात पर मंथन चल रहा है कि आम बजट के आस-पास इसे लागू कर दिया जाए। इसके एक पखवाड़े बाद एटीएम से कैश निकालने की सुविधा 8 नवंबर 2016 से पहले वाली स्थिति में बहाल की जाएगी। वित्तीय मामले के विभाग (वित्त मंत्रालय) के एक अधिकारी ने बताया कि नोट आपूर्ति की स्थिति देश के अधिकतर हिस्सों में सामान्य हो चुकी है या सामान्य होने के करीब है। पिछले शुक्रवार तक दस लाख करोड़ रुपए के नए नोट सिस्टम में डाले जा चुके हैं। तकरीबन एक लाख करोड़ रुपए के नोट देश के विभिन्न करेंसी चेस्टों में हैं। बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सभी दक्षिणी राज्यों, पूर्वोत्तर के राज्यों में न तो बैंक शाखाओं में कोई भीड़ है और न ही एटीएम पर। दिल्ली और एनसीआर में नोटबंदी के बाद नए नोटों के लिए सबसे ज्यादा भीड़ देखी गई थी। यहां पर भी बैंक शाखाओं से भीड़ खत्म हो चुकी है। अन्य हिस्सों में एक हफ्ते में पर्याप्त नकदी पहुंचने लगेगी। इस हिसाब से बजट पेश होने के आसपास तक नकदी निकालने पर लगी मौजूदा सीमा खत्म होने के आसार हैं।

The government is expected to finish the withdrawal limit

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post