` सरल स्टार्टअप रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से उद्योगों को मिलेगा और बढ़ावा: सुंदर शाम अरोड़ा
Latest News


सरल स्टार्टअप रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से उद्योगों को मिलेगा और बढ़ावा: सुंदर शाम अरोड़ा

SIMPLIFIED STARTUP REGISTRATION PROCEDURE TO GIVE FURTHER FILLIP TO INDUSTRY: SUNDER SHAM ARORA share via Whatsapp

SIMPLIFIED STARTUP REGISTRATION PROCEDURE TO GIVE FURTHER FILLIP TO INDUSTRY: SUNDER SHAM ARORA



इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ :
उद्योगों को और प्रफुल्लित करने के लिए राज्य में स्टार्टअप प्रक्रिया को और भी सरल और सुचारू बना दिया गया है। उद्योग मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा ने आज बताया कि विस्तृत योजनाएँ और संचालन दिशा-निर्देश, 2018 के अध्याय-16 की धाराओं 16.3,16.4,16.5 में प्रभावी संशोधन किए गए हैं। नयी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पर संतोष प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि नयी प्रक्रिया के द्वारा थोड़े समय में ही ज़्यादा स्टार्टअप रजिस्टर्ड हो सकेंगे और बाद में राज्य सरकार की तरफ से दी जाने वाली रियायतों का लाभ ले सकेंगे। पंजाब सरकार ने 7.8.2018 को विस्तृत योजनाएँ और संचालन दिशा-निर्देश, 2018 को नोटीफाई किया था, जिसमें स्टार्टअप्स को रियायतें देने की योजनाएँ शामिल थीं।

उन्होंने आगे बताया कि संशोधित प्रक्रिया के अनुसार राज्य सरकार के साथ रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए स्टार्टअप पंजाब के साथ ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। फिर महारत के क्षेत्र के मुताबिक उनके मामलों को अलग-अलग नोडल एजेंसियों के पास भेजा जाता है। जिन आवेदकों का आवेदन प्रक्रिया अधीन है उसको योग्य प्रोविजऩल सर्टिफिकेट जारी किये जाएंगे। इन नोडल एजेंसियों में आई.आई.टी रोपड़, आई.एस.बी मोहाली, आई.के.जी पंजाब टैक्निकल यूनिवर्सिटी, मोहाली में भारत के सॉफ्टवेयर टैक्नॉलॉजी पाक्र्स, इंस्टीट्यूट ऑफ नैनो साईंस एंड टेक्नोलोजी मोहाली (आई.एन.एस.टी), इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साईंस ऐजूकेशन एंड रिसर्च मोहाली, नेशनल एग्री-फूड बायोटैक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट आदि शामिल हैं। यह नोडल एजेंसियाँ स्टार्टअप आवेदनों का मुल्यांकन करती हैं और निर्धारित करती हैं कि स्टार्टअप के पास कोई नवीन उत्पाद या सेवा है और फंडिंग की ज़रूरत को पूरा करता है।

नोडल एजेंसियों द्वारा सिफारिशों के आधार पर, स्टार्टअप पंजाब कमेटी को सिफारिशें पेश करता है और स्वीकार होने के उपरांत विस्तृत योजनाएँ और संचालन दिशा-निर्देश, 2018 के अनुसार स्टार्टअप आवेदकों को मान्यता के प्रमाण पत्र जारी किये जाते हैं। मान्यता प्राप्त स्टार्टअप फिर राज्य सरकार के पास वित्तीय सहायता के लिए आवेदन कर सकते हैं।

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री ने आगे बताया कि पहले स्टार्टअप आवेदनों को कई बार नोडल एजेंसियों के पास भेजना पड़ता था और यह प्रक्रिआ कुछ जटिल थी। इसको अब सुचारू बनाया गया है और आवेदन सिफऱ् एक बार प्रोसेसिंग के लिए नोडल एजेंसी को भेजना होता है।

SIMPLIFIED STARTUP REGISTRATION PROCEDURE TO GIVE FURTHER FILLIP TO INDUSTRY: SUNDER SHAM ARORA

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी