इंडिया न्यूज सेंटर, चंडीगढ़ : पंजाब में सरवाईकल कैंसर की बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए पंजाब सरकार शीघ्र ही यूनीसेफ के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करेगी। इस सहमति पत्र के अधीन ह्युमन पैपीलोमा वायरस (एचपीवी) से निपटने के लिए पड़ाव अनुसार टीकाकरण की चालीस हजार खुराकें प्राप्त की जाएंगी। इस फैसले से पंजाब देश में इस दवाई का नि:शुल्क टीकाकरण करने वाला पहला राज्य बन जाएगा। यह निर्णय पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने अपने निवास स्थान पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सीनियर अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक के दौरान लिया। मुख्यमंत्री ने एचपीवी टीकाकरण के लिए आवश्यक खुराक प्राप्त करने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को यूनीसैफ के साथ एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करने की स्वीकृति दे दी है। उन्होंने इस वैक्सीनेशन कार्यक्रम का सही मायनों में लागू करने के लिए फंडों में कोई भी कमी नहीं आने देने का भरोसा दिलाया। बादल ने इस संबंध में आम लोगों विशेषकर गांवों में रहने वाले लोगों को जागरूक करने के लिए भी जोर दिया ताकि इस बीमारी से बचने के लिए सुरक्षित कदम उठाये जा सकें। विचार चर्चा के दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की प्रमुख सचिव विनी महाजन ने मुख्यमंत्री को बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संबधी पंजाब सरकार के सलाहकार डा. केके तलवाड़ की अध्यक्षता अधीन तकनीकी विशेषज्ञों के गु्रप द्वारा अपने सिफारिशें दी गई है। सभी कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर, सब डिवीजन और जिला अस्पताल यह डोज लड़कियों को उपलब्ध करवाएगें। उन्होने बताया कि योजना व वित्त विभाग ने पहले ही वैक्सीनेशन कार्यक्रम को उच्च स्तर पर चलाने के लिए अपनी सहमति दे दी है ताकि इस बीमारी को पूरी तरह खत्म किया जा सके।