` सर्दी की कुछ समस्याओं से ऐसे पाएं निजात

सर्दी की कुछ समस्याओं से ऐसे पाएं निजात

Get rid of some problems such as cold share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: सर्दी का मौसम शुरू होते ही कई तरह की बीमारियां होने लगती हैं। शरीर का नीला पडऩा, हाई बीपी, ब्लड शुगर के स्तर में गड़बड़ी, धडक़नें तेज होना, सांस लेने में दिक्कत और कई बार शरीर के तापमान में उतार-चढ़ाव जैसी परेशानियां सामने आती हैं। शरीर में ऊर्जा बढ़ाने व रोग प्रतिरोधक क्षमता बरकरार रखने के लिए ब्रेकफास्ट, लंच या डिनर किसी भी एक समय सलाद जरूर खाना चाहिए। दिन में सब्जियों का सूप पिएं। ये काफी फायदेमंद होता है। कुछ बातों को ध्यान में रखकर इन समस्याओं से बचा जा सकता है।
1. हर्बल चीजों का करें इस्तेमाल: खांसी-जुकाम व बुखार जैसी समस्याएं हों तो, अदरक, तुलसी, हल्दी और कालीमिर्च का बना काढ़ा पी सकते हैं।
2. धूप निकलने पर करें सैर: अस्थमा या सांस संबंधी रोग से ग्रसित हैं तो सुबह के बजाय हल्की धूप निकलने पर ही टहलने जाएं। सुबह की सर्द हवाएं सांस नलिकाओं को बाधित कर देती हैं जिससे हृदयरोगियों की परेशानियां बढ़ सकती हैं।
3. शरीर ढक कर रखें: रात के समय तेज और सर्द हवाओं के कारण पैरों व हाथों की अंगुलियां नीली पड़ जाती हैं। साथ ही दर्द और खुजली होने लगती है। इससे बचने के लिए मोजे और दस्ताने जरूर पहनें। अगर यह समस्या ज्यादा है तो गुनगुने पानी से 10-12 मिनट की सिंकाई कर लें।

Get rid of some problems such as cold

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post