` सर्बियाई निर्देशक ने उत्तराखंड को विश्व सिनेमा के मानचित्र पर उकेरा

सर्बियाई निर्देशक ने उत्तराखंड को विश्व सिनेमा के मानचित्र पर उकेरा

ENTERTAINMENT share via Whatsapp

इंडिया न्यूज़ सेंटर, देहरादून। सर्बिया के जाने-माने निर्देशक गोरन पास्कलजेविक ने अपनी हालिया फिल्म देव भूमि के जरिये उत्तराखंड को विश्व मानचित्र चित्र पर उकेरा है। 41वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित की गई देव भूमि उत्तर भारत के इस खूबसूरत पर्वतीय राज्य के जीवन के संपूर्ण और गूढ़ दृष्टिकोण को प्रदर्शित करती है। मालूम हो, वर्ष 2013 में आई भीषण बाढ़ और भूस्खलन के कारण यह राज्य तबाह हो गया था। पास्कलजेविक (69) ने कहा, सोचने को विवश करने वाली उन तमाम सामाजिक एवं पारिस्थितिकीय खामियों के बावजूद देव भूमि का मकसद उम्मीद तथा मानवता को कायम करना है। पिछले कुछ वर्षों में इस सर्बियाई निर्देशक की फिल्मों ने कान, वेनिस और बर्लिन जैसे अहम सिनेमा समारोहों में शीर्ष पुरस्कारों के लिए टक्कर दी है। फिल्म में विक्टर बनर्जी ने एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभाई है। जो अपने अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए 40 साल बाद हिमालय स्थित अपने गांव पहुंचता है। फिल्म में क्षेत्र की कई चुनौतियों को दिखाया गया है। मसलन रुढ़िवादिता, महिलाओं की शिक्षा एवं विकास के लिए सीमित दायरा तथा जाति व्यवस्था का संकट। उत्तराखंड की खूबसूरती के कसीदे भी गढ़े गए हैं।

ENTERTAINMENT

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






11

Latest post