इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सलमान के आर्म्स एक्ट केस में जोधपुर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट अब 18 जनवरी को अपना फैसला सुनाएगी। 18 साल पुराने इस मामले में सलमान ने खुद को निर्दोष बताया था जिसके बाद से फाइनल बहस के बाद अब फैसले का इंजतार है। इस प्रकरण में कोर्ट ने सलमान को दो बार मुजरिम करार दिया लेकिन सलमान ने हर बार खुद पर लगे आरोपों को खारिज कर दिया। खुद को निर्दोष साबित करने के लिए सलमान ने पांचों गवाहों को फिर से जिरह के लिए पेश किया। बता दें आर्म्स एक्ट का ये मामला 1998 का है, जब सलमान फिल्म हम साथ-साथ हैं की शूटिंग के लिए जोधपुर में थे। इसी दौरान उन्होंने पास के गांव में हिरण के शिकार किया था। तलाशी के बाद सलमान के होटल से एक पिस्टल बरामद हुई, जिसकी लाइसेंच लिमिट समाप्त हो गई थी।