इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान के गुस्से से तो सब वाकिफ हैं। उन्हें जब किसी पर गुस्सा आते है तो वो इस शख्स को बिल्कुल नहीं बख्शते और अब उनके गुस्से का शिकार बनने वाले हैं बिग बॉस कंटेस्टेंट स्वामी ओम। दरअसल, आज शनिवार को वीकेंड के वॉर में सलमान स्वामी पर खूब बरसने वाले हैं। स्वामी ने हाल ही में रोहन मेहरा की परवरिश पर सवाल उठाया था, जिससे सलमान बहुत नाराज हैं और इसी बात को लेकर वह स्वामी को सुनाने वाले हैं। वीकेंड के वॉर में सलमान इस बारे में स्वामी से बात करेंगे, लेकिन जब स्वामी ओम की बात को पूरा नहीं होने देते तो सलमान सेट से चले जाएंगे। हालांकि बाद में वह वापस आकर फिर से इस बात को पूरी करते हैं। बता दें कि सलमान पहले भी स्वामी को कई बार अपनी मर्यादा में रहने को कह चुके हैं।