इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: सुपरस्टार सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा पर अंधेरी के डीएन नगर पुलिस स्टेशन में मारपीट की और बंदूक दिखाकर धमकाने का मामला दर्ज किया गया है। पीडि़त ने शिकायत दर्ज कराई कि सलमान के बॉडीगार्ड ने बंदूक दिखाकर धमकाया और उसकी गर्दन की हड्डी तोड़ी है। बीती रात करीब 2.30 बजे पीडि़त और शेरा के बीच किसी बात को लेकर बहस हई। उसके बाद शेरा और उनके साथ उनके जानने वाले बॉडीगार्ड्स ने मिलकर पीडि़त के साथ मारपीट की और बंदूक दिखाकर धमकी भी दी। पुलिस ने आईपीसी की धारा 323, 326 के तहत मामला दर्ज किया है और इस मामले की जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि शेरा उर्फ गुरमीत सिंह जॉली पिछले करीब 18 सालों से सलमान खान के बॉडीगार्ड हैं। वह हर इवेंट में सलमान के साथ नजर आते हैं। सलमान उन्हें अपने परिवार के सदस्य की तरह मानते हैं। सलमान को जहां पहुंचना होता है, शेरा उस जगह का एक दिन पहले ही जायजा ले लेते हैं।कई बार उन्हें रास्ता साफ करने के लिए पांच-पांच किमी तक पैदल चलना पड़ता है। सलमान ने अपनी फिल्म बॉडीगार्ड शेरा को समर्पित किया था। इसके टाइटल ट्रैक में शेरा डांस करते नजर आए थे। मीडिया रिपोट्र्स की मानें तो सलमान शेरा के बेटे को लॉन्च करने वाले हैं। सलमान से भावनात्मक तौर पर जुड़े हुए शेरा एक इंटरव्यू में कह चुके हैं कि वह मरते दम तक उनके साथ रहेंगे।