` सलमान खान बनेंगे एंटी-ओपन डिफेक्टेशन कैंपेन के ब्रांड एंबेसडर
Latest News


सलमान खान बनेंगे एंटी-ओपन डिफेक्टेशन कैंपेन के ब्रांड एंबेसडर

Salman Khan will be the brand ambassador of the campaign as anti-open Difekteshn share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: बॉम्बे म्युनिसिपल कारपोरेशन ने अभिनेता सलमान खान को एंटी-ओपन डिफेक्टेशन कैंपेन यानि खुले में शौच के खिलाफ होने वाले कैंपेन का फेस बनाया है। सलमान का इस कैंपेन से जुडऩा एक संयोग है। दरअसल, सलमान ने बीएमसी से शिकायत की थी कि बांद्रा इलाके में लोग उनके बैंडस्टेंड स्थित घर के बाहर खुले में शौच करते हैं। सलमान की इस कंप्लेंट को गंभीरता से लेते हुए बीएमसी ने सलमान को इस कैंपेन से जुडऩे के लिए आमंत्रित किया, जिस पर सलमान एंटी-ओपन डिफेक्टेशन कैंपेन का ब्रांड एंबेसडर बनने को तैयार हो गए। सलमान इस सिलसिले में जल्दी ही बीएमसी चीफ अजॉय मेहता से मिलकर आगे की स्ट्रेटजी प्लान करने वाले हैं। इतना ही नहीं अपनी चैरिटी ऑर्गेनाइजेशन बीइंग ह्यूमेन की तरफ से भी सलमान पांच मोबाइल टॉयलेट्स दान करेंगे, जिन्हें बैंडस्टैंड इलाके में रखा जाएगा। खुले में शौच को बंद करवाना और लोगों को घर में बने शौचालयों में शौच के लिए प्रेरित करना केंद्र सरकार के एजेंडे में शामिल है। केंद्र के कैंपेन से विद्या बालन जुड़ी हुई हैं, जिन्हें ये कहते सुना गया है- जहां सोच वहां शौचालय।

Salman Khan will be the brand ambassador of the campaign as anti-open Difekteshn

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी