इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: बॉम्बे म्युनिसिपल कारपोरेशन ने अभिनेता सलमान खान को एंटी-ओपन डिफेक्टेशन कैंपेन यानि खुले में शौच के खिलाफ होने वाले कैंपेन का फेस बनाया है। सलमान का इस कैंपेन से जुडऩा एक संयोग है। दरअसल, सलमान ने बीएमसी से शिकायत की थी कि बांद्रा इलाके में लोग उनके बैंडस्टेंड स्थित घर के बाहर खुले में शौच करते हैं। सलमान की इस कंप्लेंट को गंभीरता से लेते हुए बीएमसी ने सलमान को इस कैंपेन से जुडऩे के लिए आमंत्रित किया, जिस पर सलमान एंटी-ओपन डिफेक्टेशन कैंपेन का ब्रांड एंबेसडर बनने को तैयार हो गए। सलमान इस सिलसिले में जल्दी ही बीएमसी चीफ अजॉय मेहता से मिलकर आगे की स्ट्रेटजी प्लान करने वाले हैं। इतना ही नहीं अपनी चैरिटी ऑर्गेनाइजेशन बीइंग ह्यूमेन की तरफ से भी सलमान पांच मोबाइल टॉयलेट्स दान करेंगे, जिन्हें बैंडस्टैंड इलाके में रखा जाएगा। खुले में शौच को बंद करवाना और लोगों को घर में बने शौचालयों में शौच के लिए प्रेरित करना केंद्र सरकार के एजेंडे में शामिल है। केंद्र के कैंपेन से विद्या बालन जुड़ी हुई हैं, जिन्हें ये कहते सुना गया है- जहां सोच वहां शौचालय।