इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: इस हफ्ते रिलीज हुई ऐश्वर्या की ऐ दिल है मुश्किल और अजय देवगन की शिवाय बॉक्स ऑफिस पर एक दूसरे को जबरदस्त टक्कर दे रहीं है। ऐसे में सलामन ने ऐश्वर्या और अजय को उनकी फिल्मों के लिए एक प्यारा-सा मैसेज भेजा है। ऐश्वर्या और सलमान के जगजाहिर संबंधों के चलते सलमान द्वारा ऐश्वर्या के प्रति कही कोई भी बात अपने आप में खबर बन जाती है। फिल्म हम दिल दे चुके सनम में सलमान, ऐश्वर्या और अजय एक साथ नजर आए थे तभी से अजय और सलमान के बीच दोस्ती हो गई। इसलिए अजय देवगन और ऐश्वर्या राय बच्चन दोनों ही सलमान खान के खास हैं। इसलिए सलमान खान ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर शुक्रवार को ट्विट किया, शिवाय और ऐ दिल है मुश्किल के लिए बेस्ट ऑफ लक। इसके बाद फिल्म ऐ दिल है मुश्किल के निर्देशक करण जौहर ने सलमान खान को धन्यवाद दिया।