` सलवार सूट ऐसे करेगा आप पर सूट

सलवार सूट ऐसे करेगा आप पर सूट

fashion share via Whatsapp
इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: पंजाबी सूट-सलवार एक ऐसा परिधान है जिसे हर उम्र की लडक़ी पहनना पसंद करती है। किसी खास मौके की बात करें तो पंजाबी सूट-सलवार खूब पसंद किए जाते हैं और ये हर फिगर साइज पर फबते भी हैं। इसमें भारी शरीर वाली लेडीज सही फैब्रिक चुनकर स्लिम दिख सकती हैं और बहुत पतली लड़कियां इस ड्रेस में भरी हुई दिखती हैं। सूट-सलवार को अच्छे से कैरी करके आप एक अच्छी लुक पा सकतीं हैं। पटियाला सलवार के साथ लंबे कुर्ते अच्छे नहीं लगते। इसके लिए कुर्ते की लंबाई घुटनों से ऊपर ही रखें। अपनी फिगर के अनुसार आपको सही फैब्रिक चुनना चाहिए, जैसे अगर आपका फिगर अच्छा है तो सूट-सलवार के लिए हैवी फैब्रिक चुनें। अगर वजन थोड़ा ज्यादा है तो हल्के फैब्रिक चुनना बेहतर होगा, लेकिन नेट या टिश्यू जैसे फैब्रिक आपके लिए नहीं हैं। वहीं बेहद स्लिम हैं तो कॉटन और शिफॉन में सूट न सिलवाएं। वैसे तो पंजाबी सूट हर रंग में अच्छे लगते हैं पर अगर आप स्लिम दिखना चाहती हैं तो मैरून, ब्लू जैसे डार्क कलर्स चुनें। अच्छे फिगर और साफ रंग पर पीच, पिंक, सॉफ्ट ब्लू, ऑरेंज के शेड्स खूब फबेंगे। सांवले रंग के लिए बहुत ज्यादा डार्क शेड में सूट-सलवार न लें। पंजाबी सूट के साथ आप कैसी भी लेंथ की स्लीव्स पहन सकती हैं लेकिन अगर आपकी बाहें भारी हैं तो स्लीवलेस पहनने से बचें और पतली बाहों पर आप कई तरह के डिजाइन आजमा सकती हैं। यूं तो नेक पैटर्न कैसा भी रखा जा सकता है मगर लंबी गर्दन पर डीप नेक और कॉलर वाली शर्ट दोनों ही फबेंगी, लेकिन गर्दन छोटी है तो कॉलर वाली शर्ट को नजरअंदाज करें।
fashion

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






Latest post