इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: बीजेपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में सहकारिता मंत्री सुभाष देशमुख की गाड़ी से 91.5 लाख रुपए कैश बरामद हुए हैं। खबरों के मुताबिक पकड़ी गई गाड़ी सुभाष द्वारा संचालित लोकमंगल ग्रुप की है। गाड़ी से बरामद कैश बैन किए गए 500 और 1000 के नोटों में है। हालांकि सुभाष ने इस पर सफाई देते हुए कहा है कि यह गन्ना टोली का पैसा है। उधर चुनाव आयोग ने भी ये पैसे बरामद होने के बाद लोकमंगल समूह को नोटिस भेज कर 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है। ओस्मानाबाद के कलेक्टर प्रशांत नरनावारे ने इस बात की पुष्टि की है कि पुलिस के एक रूटीन चेक के दौरान बुधवार देर रात को ये पैसा बरामद किया गया है। प्रशांत के मुताबिक निगम चुनावों के मद्देनजर सभी गाडिय़ों की तलाशी ली जा रही थी। गाड़ी से पकड़े गए लोगों ने पुलिस के सामने कुबूल किया है कि ये पैसा लोकमंगल बैंक का है। पुलिस के मुताबिक फिलहाल हमने इस कैश को सीज कर दिया है लेकिन अगर कोई इस कैश पर अपना वाजिब हक जताता है तो ये वापस कर दिया जाएगा।